“Book Descriptions: ‘काशी-कथा’ कहानियाँ हैं, जिन्हें काशी से जुड़े ऐतिहासिक और अप्रतिम आध्यात्मिकता वाले व्यक्तित्वों ने स्वयं अपने श्रीमुखों से कहा है, सिवाय भगवान बुद्ध के जिनकी कथा स्वयं काशी नगरी कहती है। इन आत्मकथात्मक कहानियों में आप आध्यात्मिकता का अमृत-कलश स्वयं खुलता हुआ पाएंगे और पाएंगे उनका दिव्य आस्वाद। यद्यपि कहानियों को ऐतिहासिक शोधों और जनश्रुतियों के ताने-बाने से बुना गया है, किन्तु इनकी आत्मकथात्मक शैली आपको एक अलौकिक आध्यात्मिक संसार में बरबस खींच ले जाएगी।” DRIVE