“Book Descriptions: जनप्रिय लेखक ओम प्रकाश शर्मा अपने लेखन से लोगों के बीच जनप्रिय बन गए और उन्हें जनप्रिय लेखक के नाम से ही ज्यादा पहचाना गया। बहुत से लोग ऐसा जानते हैं कि वह सिर्फ जासूसी उपन्यास लिखते थे जबकि वह इतने कुशल उपन्यासकार थे कि उन्होंने जासूसी के अलावा सामाजिक व ऐतिहासिक अनेक उत्कृष्ट उपन्यास लिखे और उन्होंने अपार लोकप्रियता हासिल की। यही कारण है कि उनके 1996 में देहांत के बाद भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है उनका हर उपन्यास 1 मील का पत्थर है जिसकी सराहना बड़े-बड़े साहित्यकारों ने भी की है। अमृतलाल नागर जैसे साहित्यकार भी उनकी लेखनी के प्रशंसक रहे।” DRIVE